माय कम्प्यूटर के द्वारा यदि आप अपने मेमोरी कार्ड, यूएसबी ड्राइव, यूएसबी पेन ड्राइव को फोरमेट नहीं कर पा रहैं है तो नीचे कुछ स्टेप्स आपको उपयोगी हो सकती हैं जिन्हें उपयोग करके आप मेमोरी कार्ड या यूएसबी पेन आदि को फोरमेट कर सकते हैं. 

नोट: फोरमेट करने से पहले अपने आवश्यक डेटा का बेकअप दूसरे ड्राइव में अवश्य रखें.

स्टेप्स 1: ‘Start’ बटन पर क्लिक करें फिर ‘My computer’ पर माउस राइट बटन प्रेस करें. एक मेनु दिखाई देगा manage ’ विकल्प को चुने.
स्टेप्स 2: कम्प्यूटर मेनेजमेंट विन्डोज स्क्रीन दिखाई देगी.Disk Management’ पर क्लिक करें. 
स्टेप्स 4: माय कम्प्यूटर के सभी ड्राइव विन्डो के राइट साइड में दिखाई देंगे. जिस ड्राइव को फोरमेट करना है उस पर राइट क्लिक करके मेनु में से ‘Format’ विकल्प चुनें. 
(नोटः ड्राइव का बराबर ध्यान रखें जो फोरमेट करना है ध्यान से वही चुने) 
स्टेप्स 5: इसके बाद स्क्रीन पर एक विन्डो दिखाई देगी जिसमें आप अपने ड्राइव को नाम देने के लिये वोल्यूम लेबल(Volume Label) के टेक्स्ट बॉक्स में कोई भी नाम टाइप कर सकते हैं. इसके बाद फाइल सिस्टम(File System) सिलेक्ट करें जैसे ‘FAT’ या ‘FAT32’ फिर ‘OK’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप्स 6: एक वार्निंग मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा ‘Formatting Process Will Erase All Data’ क्लिक ‘OK’ फोरमेटिंग प्रारंभ हो जायेगी, जब तक 100% कम्प्लीट नहीं हो जाये इंतजार करें.
और इस प्रकार आप मेमोरीकार्ड, युएसबी पेन ड्राइव, आदि को फोरमेट कर सकते हैं.

Post a Comment

Blogger

Your Comment Will be Show after Approval , Thanks

Ads

 
[X]

Subscribe for our all latest News and Updates

Enter your email address: