Translate

* दक्षिणी अमेरिका **
---------------------------

1. द. अमेरिका का अधिकांश विस्तार किस गोलार्द्ध में है ?
Ans-दक्षिणी गोलार्द्ध

2. भूमध्यरेखा पर स्थित द. अमेरिका का देश कौन-सा है ?
Ans-इक्वेडोर, कोलंबिया और ब्राजील

3. पेरू-बोलिविया सीमा पर विश्व की सबसे अधिक ऊंची नौकायन झील कौन सी है ?
Ans-टिटिकाका

4. द. अमेरिका की सबसे लंबी नंदी कौन-सी है ?
Ans-अमेजन नदी

5. विश्व में अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ी  नदी कौन-सी है ?
Ans-अमेजन नदी

6. विश्व का सर्वाधिक ऊंचा झरना कौन-सा है ?
Ans-एंजिल (वेनेजुएला में कैरो नदी पर स्थित है यह झरना ) (979 Mt.)

7. किन दो देशों की सीमा पर ओजेस-डेल सलाडो ज्वालामुखी है ?
Ans-चिली-अर्जेंटीना सीमा

8. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी कौन है ?
Ans-ओजेस-डेल सलाडो

9. ओजेस-डेल सलाडो किस पर्वतमाला पर स्थित है ?
Ans-एंडीज पर्वतमाला

10. संसार में किस देश की राजधानी सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है ?
Ans-बोलीविया की राजधानी लापाज

11. समुद्रतल से लापाज की ऊंचाई कितनी है ?
Ans-3658 मीटर

12. द. अमेरिका का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है ?
Ans-रिया-डि-जेनरो (ब्राजील)

13. द. अमेरिका के अर्जेंटीना में विस्तृत घास के मैदान को क्या कहते हैं ?
Ans-पम्पास

14. विश्व का दूसरा कोको उत्पादक देश कौन है ?
Ans-ब्राजील

15. गेहूं की चंद्रकार पेटी कहां स्थित है ?
Ans-अर्जेंटीना

16. द. अमेरिका में सूरजमुखी का बीज उत्पादन करने वाला देश कौन है ?
Ans-अर्जेंटीना

17. एंडीज की सबसे ऊंची चोटी का क्या नाम है ?
Ans-एकांकागुआ (ऊंचाई 6960 मीटर)

18. विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन सी है ?
Ans-एंडीज (7200 km.)

19. ब्राजील में कहवा के बागों को क्या कहते हैं ?
Ans-फजैंडा

20. अर्जेंटीना के विशाल पशु फॉर्मों को क्या कहते हैं ?
Ans-एक्टांशिया

21. अर्जेंटीना में पशुपालकों को क्या कहा जाता है ?
Ans-ग्वांको

22. विश्व में कहवा का पात्र कौन है ?
Ans-ब्राजील

23. विश्व में कहवा की मंडी कौन है ?
Ans-सॉओपालो ( ब्राजील)

24. विश्व में सबसे बड़ा मांस निर्यातक देश कौन-सा है ?
Ans-अर्जेंटीना

25. द. अमेरिका का वह स्थान जहां जाड़ों में वर्षा होती है ?
Ans-मध्य चिली

26. पेंटागोनिया क्या है ?
Ans-द. अमेरिका का उष्ण मरुस्थल

27. कॉफी बंदरगाह के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans-सान्टोस बंदरगाह (ब्राजील)

28. द. अमेरिका का सबसे अधिक शहरीकरण वाला देश कौन है ?
Ans-उरुग्वे

Post a Comment

Blogger

Your Comment Will be Show after Approval , Thanks

Ads

 
[X]

Subscribe for our all latest News and Updates

Enter your email address: